थलाइवा रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' इन दिनों काफ़ी खबरों में बनी हुई है। फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इस मूवी का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाल सलाम' आज 9 फ़रवरी २०२४ को थिएटर में रिलीज हो गई है।

इस फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत अहम भूमिका में दर्शाकोंको नजर आएंगे। और बात करे हम रजनीकांत सर की तो इस फिल्म में उनका 30 से 40 मिनिट का कैमियो हैं। जिसमे उन्होंने मोइदीन भाई की भूमिका निभाई हैं।

फिल्म 'लाल सलाम' की रिलीज से पहले मेगास्टार रजनीकांत के प्रशंसकों ने चेन्नई के रोहिणी थिएटर के बाहर उनके फोटो बैनर, पर दूध और फूलों की मालाएं लगाईं।

और बात करे फिल्म की फॉरेन रिलीज़ की तो ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सलाम' को कुवैत में बैन कर दिया गया है। यह फिल्म सेंसिटिव टॉपिक होने के कारण यह फिल्म कुवैत में रिलीज नहीं की जाएगी।

अगर हम बात करे फिल्म के बजेट की तो यह फिल्म ५० करोड़ के बजेट में बनाई गई है। जिसमे हमे रजनीकांत सर देखने को मिलेंगे।