Article 370: Full Movie Review|Cast, Released Date. Based on true story

Article 370 movie review

Article 370 full Movie Review: आदित्य सुहास जम्भाले के निर्देशन में बनी फिल्म आर्टिकल 370 आज कल काफ़ी चर्चाओं में है। क्यों की यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। 5 August 2019 को भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। उससे पहले और उसके बाद जम्मू कश्मीर में क्या स्थिति थी वो सब हमे इस फिल्म में देखने को मिलेगा। ये फिल्म हमे article 370 के बारे में काफी कुछ जरूरी जानकारी देती हैं।

Article 370 फिल्म एक सीधी रेखा में चलती है जिसमे हमे २ मुख्य फीमेल किरदार देखने को मिलते है  प्रियमणि जो की मिनिस्ट्री ऑफ होम एफायर्स की एडवाइजर है  और यामी गौतम (जूनी हास्कर) को की एक लोकल एजेंट है। यामी गौतम को मिनिस्ट्री ऑफ होम एफायर्स की एडवाइजर प्रियमणि के कहने पर कश्मीर में  एक स्पेशल ऑपरेशन के लिए भेजा जाता है वहा के हालात को काबू करने के लिए। अब यामी गौतम किस प्रकार से इन हालातो को संभालती है यह हमे इस फिल्म में देखने को मिलेगा।

Article 370 को हटाने से पहले जम्मू कश्मीर मैं  क्या स्तिथि थी यह हमे अच्छे तरीके से इस फिल्म में दिखाया जाता हैं। कैसे कुछ पॉलिटिकल लीडर्स अपने मतलब के लिए कश्मीरी लोगों को भड़काते हैं कैसे उनसे दंगे करवाते है। कैसे आतंकवाद को बढ़ाया जाता है कैसे illegal काम किए जाते है यह सब कुछ आपको इस फिल्म में दिखाया जाता है। 

Article 370 का भारतीय पार्लामेंट प्रस्ताव से लेकर अनुच्छेद 370 को मंजूरी मिलने तक का पूरा सीन हमे इस फिल्म में देखने को मिलता है और बात करे हम उन किरदारों की जिन्होने इस फिल्म के चार चांद लगाए है ऐसे में हमे सिर्फ दो किरदार मिलते है पहले अरुण गोविल जिन्होंने इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का किरदार निभाया है और दूसरे किरण कर्मारकर जिन्होंने होम मिनिस्टर अमित शाह जी का किरदार निभाया है । इन दोनो ही कलाकारों ने इस किरदार में जान डाल दी है फिल्म देखते वक्त आपको अहसास ज़रूर होगा की इन कलाकारों क्या एक्टिंग की है ।

आपको यह भी पसंत आयेगा:- Jane Jaan movie Review: जाने फिल्म की पूरी कहानी हिन्दी में

इन कलाकारों के साथ_साथ हमे इनके मेकअप आर्टिस्ट को भी मानना पड़ेगा की क्या मेकअप किया है हुबहू जैसे अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी जी ही एक्टिंग कर रहे है । इस फिल्म में इंडियन पार्लामेंट का एक सीन जो की काफी वायरल हो रहा है जिसमे किरण कर्मारकर जिन्होंने (अमित शाह) का किरदार निभाया है वो कहते है कि पूरा का पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा था है और रहेगा जान दे देंगे इसके लिए

Article 370 Movie Cast :-

Movie Name:-  Article 370

IMDB Rating:- ⭐/10

Director:-  Aditya Suhas Jambhale

Writers:-  Aditya Dhar, Arjun Dhawan, Aditya Suhas Jambhale.

Cast:- Yami Gautam, Priyamani, Kiran karmarkar, Arun Govil, Ashwin koul, Raj Arjun, Sumit Kaul, Iravati Harshe,

Raj Zutshi, Vaibhav Tatwawadi, Divya Seth Shah, sandeep Chatterjee, Ashwani Kumar, Skand sanjeev Thakur, Asit RedjI, Jaya VirlleY.

Genre:- Action, Politicle drama, Thriller.

Released Date:- 23 Feb 2024

Runtime:-  2H 38Min [158 Minute]

Article 370 Movie: Audience Review:-

इस फिल्म को काफी मिक्स रिव्यूज मिल रहे है लोगों की तरफ से कुछ लोग कह रहे है की यह फिल्म एक पॉलिटिकल एजेंडा है बीजेपी सरकार की इमेज को अच्छा करने के लिए आने वाले चुनाओ के लिए । तो कुछ लोग कहते है की यह एक काफी अच्छी फिल्म है जिसमे उस वक्त की जम्मू और कश्मीर की वास्तविक स्तिथि को अच्छे तरीके से दिखाया गया है। अब में आपसे पूछता हु की आपको क्या लगता है इस फिल्म के बारे में कॉमेंट में हमे जरूर बताएं।

Article 370 movie audience review

एक ट्विटर यूजर रोहित जैसवाल लिखते है की article 370 यामी गौतम के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म है यह एक बोहोत अच्छी फिल्म है सिजमे आपको आर्टिकल ३७० के बारे में पूरी जानकारी मिलती है फिल्मी ज्यादा ड्रामा नही दिखाया गया है जो की एक अच्छी बात है

article 370 full movies review

ट्विटर यूजर मिलन बारसोपिया लिखते है आर्टिकल 370 एक एक अच्छी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है और फीमेल लीड के साथ एक बेहतर मूवी भी है ।फिल्मे ऐसी ही तो बनाई जाती है जिसकी कहानी ऑन पॉइंट हो जिसमे एक्स्ट्रा ड्रामा न हो।

article 370 movie review

ट्विटर यूजर mds लिखते है की आर्टिकल 370 को हटाने से पहले कश्मीरी लोगों पर जिहादियों द्वारा काफ़ी ज्यादा शोषण किया जाता था जिहादी आतंकवादी कश्मीर के लोकल लीडर्स जी जान लगा रहे थे की कश्मीर को भारत से अलग करके पाकिस्तान मिलाया जाए। पर धारा 370 के हटने पर अभी कश्मीर इन जिहादियों से फ्री हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top