जाने जान एक क्राइम बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। इसी फिल्म से करीना कपूर खान नें अपना पहला OTT डेब्यू भी किया है, यह फिल्म कीगो हिगाशिनो के 2005 के जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का हिन्दी रूपांतरण है
Movie Review
MOVIE NAME:- Jane Jaan
Director:- Sujoy Ghosh
OTT Released Date:- 21/09/2023
Movie Language:- Hindi, English, Tamil Telgu.
Subtitlejane:- Hindi/English
Movie Cast:- Kareena kapoor Khan, Jaydeep Ahlawat, Vijay Varma, Naisha Khanna, Karma Takapa
OTT Platform:- Netflix
जाने जान फिल्म की पूरी कहानी:-
फिल्म कहानीं की शुरु होती है और हमें दिखाया जाता है माया जों की अपनी 13 साल बच्ची के साथ नेपाल मे कलिम्पोंग नामक जगह मे रहतीं है. माया वहीं कलिम्पोंग मे अपना कैफ चलाती है. वहीं हमें दिखाया जाता है कि माया का पड़ोसी उसे चुपके देख रहा होता है यह पड़ोसी एक टीचर होता है और अक्सर यह माया को देखने के लिए उसे कैफ अक्सर आया जाया करता है और कहीं ना कहीं यह माया को पसंद भी करता है.
माया की लाइफ ठीक ठाक चल ही रही होती है, लेकिन 14 सालों के बाद, एक दिन अचानक उसका पति उसके कलिम्पोंग के घर पहुंचता है | आगे हमे दिखाया जाता है कि माया का पड़ोसी जिसे सभी टीचर के नाम से पहचानतें वो गणित का सबसे होनहार टीचर होता है. और पूरे कलिम्पोंग मे उसे लोग इसी नाम से बुलाते हैं और उसकी इज्जत भी करते हैं.
माया का पति जो कि एक पुलिस ऑफिसर है वो माया से मिलने रात को उसके घर जाता है वो अपनी बेटी से मिलना चाहता है माया उसे घर मे आने देती है. माया उसको यहा फिर कभी ना आने और अपनी बेटी से ना मिलने को कहती है. इस बात पर उसका पति उससे पैसे मांगता है और इसी गरमा-गर्मी के महौल मे माया की बेटी उसके पिता के सर पर जोर से किसी चीज से हमला करती है. माया और उसकी बेटी मिलके उसके पति की गला घोट कर हत्या करती है. इस हत्या की खबर माया के पड़ोसी टीचर को पता चलती है पर वो माया और उसकी बेटी की मदत करने की सोचता है और लाश को ठिकाने लगाने मे उसकी मदत करता है. टीचर माया की मदत क्यों करता है ये हमे आगे पता चलेगा.
अगले दिन सब इंस्पेक्टर सुन्दर सिंह और करण आनंद हत्या की जांच करने कलिम्पोंग आते हैं. जांच करते-करतेपुलिस माया के कैफ मे पहुँच जाती है. और माया से पूछताछ करती है. तभी टीचर वहाँ आता है और हमे पता चलता है कि इस केस का इनचार्ज करन आनंद टीचर का कॉलेज का दोस्त होता है जो उसे नरु नाम से बुलाता है आगे पुलिस तहकीकात करते करते कलिम्पोंग के जंगल पहुंच जाती है वहा पुलिस को अजित की जली हुयी लाश मिलती है पुलिस फॉरन हरकत मे आती है लाश को आगे जाँच करने भेज दिया जाता है. आगे पुलिस रिकार्ड से पता चलता है कि माया अजित म्हात्रे की पत्नी है पुलिस अजित की मौत की ख़बर माया को देने उसके घर पहुंचती है अजित को पहले पहचानने से मना करने से पुलिस का शक़ माया मे चल जाता है अभी इस हत्या का शक़ माया पे चला जाता है. पुलिस स्टेशन मे पुलिस माया से उसके और उसके पति के बारे मे पूछताछ करती है आगे हमे माया का पास्ट दिखाया जाता है जहा माया एक बार डांसर होती है और अजित म्हात्रे उससे शादी करके उसे बेच देता है. माया वहां से बचकर अपने पति से दूर होकर कलिम्पोंग आती है अपनी बाकी की जिंदगी सुकून से जीने.आगे पुलिस माया की बेटी और टीचर से पूछताछ करने लगती है पूछ-ताछ के बहाने आनंद माया को रेस्टोरेंट लेकर जाता है और वो वहां खाना खाते है और साथ मे डांस भी करते है माया इतने सालो मे पहली बार माया को हमने हसतें हुए देखा था. पर आगे हमे पता चलता है कि आनंद की यह एक चाल थी माया को बाहर ले जाकर उसके घर की तलाशी करने की पर तलाशी मे भी पुलिस के हाथ में कुछ नहीं मिलता. आनंद और माया की बढ़ती करीबी देखकर टीचर को जलन होने लगती है और हमे पता चलता है कि टीचर मानसिक रूप से ठीक नहीं है. अगले दिन टीचर पुलिस स्टेशन जाता है और अपने गुनाह कबूल करता है और वो इस गुनाह का कारण माया को ठहराता है उसने यह खून माया डिसूज़ा के कहने पर किया है ऐसा वो पुलिस को बताता है. माया को पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है टीचर आगे उसने यह खून कैसे किया वो बताता है पुलिस स्टेशन मे उसके हाव/भाव से हमे उसके मानसिक बीमारी का पता चलता है. आगे पुलिस की तहकीकात पूरी होती है और अजित म्हात्रे के खून के आरोप में टीचर को गिरफ्तार किया जाता है और उसे जेल भेज दिया जाता है.
माया डिसूज़ा जेल मे टीचर से मिलने जाती है और वो उससे पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया उसने अजित के खून का इल्ज़ाम खुद पर क्यों लिया तब टीचर बताता है और फिल्म की कहानी पास्ट मे आतीं है जब माया डिसूजा पहली बार टीचर के घर plumber का नंबर मांगने जाती है उस दिन टीचर खुद को फांसी लगाकर मरने की कोशिश कर रहा था क्यों कि जिस गणित के सवाल का जवाब टीचर 10 साल से खोजने की कोशिश कर रहा था जब उसने उस सवाल को हल किया तब उसको पता चला कि किसी और ने उस सवाल को 46 घंटे पहले ही हल किया था. इसीलिए टीचर मरना चाहता था पर माया को पहली बार देखकर उसमे जीने की नयी उम्मीद जागी थी इसीलिए टीचर ने माया की मदत की और उसने किए हुए खून का इल्ज़ाम खुद के सर पर लिया
JANE JAAN MOVIE OFFICIAL TRAILER